Jharkhand Lockdown News: झारखंड में लॉकडाउन को लेकर नया आदेश, शादी-विवाह में 100 लोग हो सकते हैं शामिल; जानें


Jharkhand Lockdown News: झारखंड में लॉकडाउन को लेकर नया आदेश, 

Jharkhand News: झारखंड सरकार पांच हजार छात्रों को देने जा रही मेधा छात्रवृत्ति, 1500 बालिकाओं के लिए सुरक्षित


-धार्मिक स्थल पर क्षमता से 50% लोग ही जा सकेंगे। उन्हें 2 गज की दूरी संबंधित शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।


-दुर्गा पूजा में छोटे पंडाल पारंपरिक रूप से ही होगा। केवल पूजा समिति के सदस्य ही पंडाल में होंगे। आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश वर्जित रहेगा।


-सभी दुकानों को 8:00 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है।


-रेस्टोरेंट और बार को 50% बैठने की क्षमता के साथ रात के 11:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। यह रविवार को भी खुलेंगे।


यह भी पढ़ें

JSSC: सरकारी नौकरी में झारखंड से मैट्रिक-इंटर की अनिवार्यता के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज


-सभी दुकानें शनिवार की रात 8:00 बजे से सोमवार की सुबह 6:00 बजे तक बंद रहेंगे। इस प्रतिबंध से बार, रेस्टोरेंट, फल-सब्जी, राशन, मिठाई, मुर्गा, दूध-शराब और खाने-पीने के सभी प्रतिष्ठान मुक्त होंगे। दवा दुकान, डायग्नोस्टिक सेंटर, क्लीनिक, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, एलपीजी आउटलेट, सीएनजी आउटलेट, ढाबा रविवार को भी खुले रहेंगे।


-रविवार को छोड़कर 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर रात 8:00 बजे तक खुलेंगे।



यह भी पढ़ें

Jharkhand Weather Update: झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, आज के मौसम का हाल जानें...

-क्लब को रविवार सहित सभी दिन रात के 10:00 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई है।


-भारत सरकार, राज्य सरकार के सभी कार्यालय, निजी कार्यालय 100 परसेंट क्षमता के साथ खुलेंगे


-सभी ट्रांसपोर्टेशन लॉजिस्टिक्स की अनुमति मिली है


-पूर्व में जिन्हें छूट मिली थी, उन्हें आगे भी बरकरार रखा गया है


-बैंक्विट हॉल और सामुदायिक भवन में 50% क्षमता या 100 व्यक्ति तक खोलने की अनुमति दी गई है। यह रविवार को भी रात के 11:00 बजे तक खुलेंगे।



यह भी पढ़ें

Jharkhand Weather Update: झारखंड में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी

-विद्यालय, आवासीय विद्यालय को 20 सितंबर से कक्षा 6, 7 एवं 8 को ऑफलाइन शुरू करने की अनुमति दे दी गई है


-सभी स्कूल प्रबंधन को शारीरिक दूरी का पालन कराने संबंधित और कोरोनावायरस से संबंधित जारी शिक्षा मंत्रालय के गाइडलाइन का पालन करना होगा


-सभी विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य है। यह मुंह और नाक को पूरी तरह ढकेगा


-डिजिटल कंटेंट, ऑनलाइन शिक्षा भी विद्यार्थी को दी जा सकती है


-कक्षा में उपस्थिति अनिवार्य नहीं है। ऑफलाइन क्लास वैकल्पिक होगा


-ऑफलाइन क्लास के लिए स्कूल प्रबंधन को अभिभावकों की सहमति लेनी होगी


-सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध  

धार्मिक स्थल पर क्षमता से 50% लोग ही जा सकेंगे। उन्हें 2 गज की दूरी संबंधित शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।


-दुर्गा पूजा में छोटे पंडाल पारंपरिक रूप से ही होगा। केवल पूजा समिति के सदस्य ही पंडाल में होंगे। आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश वर्जित रहेगा।


-सभी दुकानों को 8:00 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है।


-रेस्टोरेंट और बार को 50% बैठने की क्षमता के साथ रात के 11:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। यह रविवार को भी खुलें


दुनिया के ताकतवर देशों को यूक्रेनी और रूस के बीच युद्ध की संभावन

यहां क्लिक करके वीडियो देखें live युद्ध यूक्रेन और रूस


यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार तड़के रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से अकेले कीव क्षेत्र में जवानों को गोला-बारूद के साथ करीब 18,000 बंदूकें दी गई हैं। एक संयुक्त बयान में रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव और सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ वालेरी जालुज्नी ने कहा कि और हथियार आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही हमें अपने सहयोगियों से आधुनिक हथियारों और अन्य संसाधनों के साथ अतिरिक्त समर्थन प्राप्त होगा।

क्या है युद्ध होने का मेन कारण आइए जानते हैं

यहां क्लिक करके वीडियो देखें live युद्ध यूक्रेन और रूस

अब हम उन कारणों की बात करते हैं जिसकी वजह से रूस को यूक्रेन पर हमले का कदम उठाना पड़ा है। इसकी सबसे बड़ी वजह अमेरिका द्वारा यूक्रेन को नाटो संगठन में शामिल करने की कवायद है। अमेरिका के वर्चस्‍व वाले इस संगठन में 30 देश शामिल हैं जिनमें से अधिकतर यूरोप के ही हैं। हालांकि इसमें सबसे अधिक जवान अमेरिका के ही हैं।


रूस और यूक्रेन का विवाद अब एक युद्ध का रूप ले चुका है। पूरी दुनिया की नजरें इन दोनों देशों के अलावा यूरोप और अमेरिका पर भी लगी हुई हैं। लेकिन क्‍या आप रूस के यूक्रेन पर हमले की असल वजह के बारे में जानते हैं। यदि नहीं तो आज हम इसके बारे में आपको बता देते हैं। इससे पहले अआपको बता देते हैं कि रूस के विघटन के बाद जो देश अलग हुए थे उनमें यूक्रेन भी एक था। रूस के साथ में उस वक्‍त क्रीमिया भी था जिसको वर्ष 2014 में रूस ने आजाद कर अपने नियंत्रण में ले लिया था। इसके अलावा यूक्रेन के डोनबास, लुहांस्‍क और डोनेस्‍तक में रूसी समर्थकों बहुसंख्‍यक हैं। यूक्रेन के बाहर की बात करें तो बेलारूस, जार्जिया पूरी तरह से रूस के साथ हैं। इसका अर्थ ये भी है कि यूक्रेन रूस से पूरी तरह से घिरा हुआ है। अब हम उन कारणों की बात करते हैं जिसकी वजह से रूस को यूक्रेन पर हमले का कदम उठाना पड़ा है।यहां क्लिक करके वीडियो देखें live युद्ध यूक्रेन और रूस


BY-E NEWS24.   (miss e india pvt.ltd)

Comments

Popular posts from this blog

शिकायतों पर राज्य खाद्य आयोग द्वारा किया जाएगा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कम राशन देने वाले डीलरों की शिकायत व्हाट्सएप नंबर 9142622194 पर करे GANDIV REPORTER

LIFE MAN

JAC UPADTE BY E NEWS24