शिकायतों पर राज्य खाद्य आयोग द्वारा किया जाएगा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कम राशन देने वाले डीलरों की शिकायत व्हाट्सएप नंबर 9142622194 पर करे GANDIV REPORTER


रांची । लोगों को दिए जाने वाले राशन योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लाभुकों तक पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किये जा रहे है । सरकार को लगातार सूचना मिल रही है कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार राशन देने में आनाकानी करते है । या निर्धारित मात्रा से कम राशन दे रहे है । आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित पोपाहार नहीं मिल रहा । इन शिकायतों के निवारण के लिए बाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर नई पहल की गई है । राशन नहीं मिलने या कम मात्रा में मिलने पर अब लाभुक तो अपनी बात को सीधे व्हाट्सएप पर इसकी शिकायत कर सकते हैं । इस संबंध में झारखंड राज्य खाद्य आयोग द्वारा वाट्सएप नंबर जारी किया गया है । जिसके माध्यम से विभिन्न योजनाओं से संबंधित अनियमितता संबंधी शिकायत राज्य खाद्य आयोग के समक्ष दर्ज की जा सकती है । आयोग के अवर सचिव नरेश प्रसाद केवट ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 से आच्छादित शिकायतों को प्राप्त करने के लिए राज्य खाद्य आयोग द्वारा व्हाट्सएप 9142622194 जारी किया गया है । लाभुकों द्वारा किए गए शिकायत को सही पाया जाता है । तो जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ भी एक्ट के प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई होगी । इन मामलों में शिकायत किया जा सकता है : जनवितरण प्रणाली में मिलने वाली राशन , विद्यालयों में मिलने वाले मध्याह्न भोजन योजना आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित पोषाहार प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना और कुपोषण उपचार केंद्र शामिल है । फोटो और वीडियो भेज सकते हैं जनवितरण प्रणाली केंद्रों से कार्डधारियों को राशन नहीं मिलना । निर्धारित राशन से कम राशन दिया जाना । रसीद नहीं दिया जाना , जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा अधिक राशि लिया जाना , विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित लाभ नहीं मिलना , आंगनबाड़ी केन्द्रों से पोषाहार नहीं मिलना , पीएमएमवीवाइ का लाभ नहीं दिया जाना कुपोषण उपचार केंद्र की शिकायत अगर है तो आयोग द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर 9142622194 पर कर सकते हैं एवं इससे संबंधित साक्ष्य यानि फोटोग्राफ और विडीयो आदि भेज सकते हैं । इसके आधार पर आयोग द्वारा जांच कर फौरन कार्रवाई की जाएगी ।   02-02-2022

By E NEWS24

Comments

Popular posts from this blog

LIFE MAN

JAC UPADTE BY E NEWS24