JHARKHAND EXMA UPDATE-- 29 MARCH




झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 29 मार्च से परीक्षाएं शुरू होने की संभावना जतायी जा रही हैं। पहली पाली में मैट्रिक और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा हो सकेगी। अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक परीक्षाएं चलेंगी। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। अगले सप्ताह तक इसमें सब कुछ साफ हो जाएगा। ॅ झारखंड एकेडमिक काउंसिल को परीक्षा के नियम-परिनियम की जानकारी अगले एक सप्ताह में दे दी जाएगी। इसके आधार पर प्रश्नपत्र तैयार करने और छपवाने की प्रक्रिया हो सकेगी।
JHARKHAND EXMA UPADTE --29 MARCH 

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 29 मार्च से परीक्षाएं शुरू होने की संभावना जतायी जा रही हैं। पहली पाली में मैट्रिक और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा हो सकेगी। अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक परीक्षाएं चलेंगी। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। अगले सप्ताह तक इसमें सब कुछ साफ हो जाएगा। ॅ झारखंड एकेडमिक काउंसिल को परीक्षा के नियम-परिनियम की जानकारी अगले एक सप्ताह में दे दी जाएगी। इसके आधार पर प्रश्नपत्र तैयार करने और छपवाने की प्रक्रिया हो सकेगी।


BY E NEWS24













क्या-क्या खुलेंगे झारखंड में किस किस क्षेत्र में मिल रही है छूट?

रांची : झारखंड के लॉकडाउन में राहत दे दी गयी है . कोरोना के संक्रमण के घटते संक्रमण को लेकर 31 जनवरी सोमवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की अहम बैठक हुई . इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की जबकि इसमें आपदा और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मीटिंग में थी . इसमें मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे . इसमें अहम फैसला लिया गया कि 17 जिले में स्कूलों के तमाम क्लास में पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी . कक्षा 1 से लेकर ऊपर के सारे क्लास चलेंगे , लेकिन 7 जिलों में पाबंदी स्कूलों में रहेगी . इन सात जिले में जमशेदपुर , सरायकेला - खरसावां , बोकारो , रांची , सिमडेगा , चतरा , देवघर जिले में कक्षा 9 से ऊपर के क्लास चलेंगे . सारे कॉलेजों को संचालित करने का आदेश दे दिया गया है . इसके अलावा सारे जिम को खोल दिये गये है . सारे स्टेडियम में खेल तो होंगे , लेकिन दर्शकों के जाने की इजाजत नहीं होगी . रात 8 बजे के बाद की बंदिशें बरकरार रखी गयी है और रात 8 बजे के बाद बंदिशें हटाने पर अलग से मीटिंग बाद में होगी . कोरोना के संक्रमण के दर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है . शादी - विवाह समारोह में 100 लोगो को पहले इजाजत थी , जिसको बढ़ाकर 200 लोग तय कर दिया गया है . रेस्टोरेंट जैसे चल रहे थे , वैसे ही चलेंगे जबकि स्कूल - कॉलेज हो या कोई भी जगह , कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जायेगी .
















हिन्दी समाचार / झारखण्ड / 

 कल से शुरू स्कूल, 8वीं कक्षा से अंत तक आराम को आराम मिलेगा

Jharkhand School open कोटरोना की वजह से महीनों से बंद स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी गई है . लेकिन स्कूल सिर्फ एक हफ्ते के लिए ही खुलेंगे जिसमें आठवीं से लेकर 12 वीं तक के छात्र अपना फॉर्म भर सकेंगे ।

रांची , जागरण संवाददाता । झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा आठ से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को राहत दी है । जैक ने विद्यार्थियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए 01 से 08 फरवरी तक स्कूल खोलने का निर्णय लिया है । वैसे छात्र जो किसी कारणवश अपना परीक्षा फॉर्म या रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे , उनके लिए 01 से 08 फरवरी तक का समय दिया गया है ।
जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि कोविड काल में स्कूल बंद रहने के कारण कई छात्र छात्राओं ने अपना फॉर्म नहीं भरा था । जिस वजह से लगातार शिकायत आ रही थी । इस दिशा में कदम उठाते हुए यह निर्णय लिया गया है । साथ ही एक सप्ताह यानी 08 फरवरी तक सभी स्कूल भी खोले जाने का निर्णय लिया गया है । ताकि रजिस्ट्रेशन व फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो सके । बता दें कि पिछले 5 माह से जैक में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने के कारण ये सारे कार्य पेंडिंग पड़े थे । जैक ने अब राज्य के छात्र छात्राओं को यह मौका दिया है ।

29-01-2022

BY -E NEWS24(MISS E INDIA PVT.LTD)



Comments

Popular posts from this blog

शिकायतों पर राज्य खाद्य आयोग द्वारा किया जाएगा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कम राशन देने वाले डीलरों की शिकायत व्हाट्सएप नंबर 9142622194 पर करे GANDIV REPORTER

LIFE MAN

JAC UPADTE BY E NEWS24